Press "Enter" to skip to content

श’राब माफि’याओं पर सरकार का शिकं’जा, हेलीकॉप्टर से होगी निग’रानी

बिहार में श’राब के धं’धेबाजों पर नके’ल क’सने और श’राब के अवै’ध अ’ड्डों की खो’जबीन के लिए हेलीकॉप्टर से ऑप’रेशन शरा’ब चलाया जा रहा है। मंगलवार को म’द्य नि’षेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा पटना से बा’ढ़ तक हेलीकॉप्टर से गंगा दियारे के इलाकों का एरियल सर्वे  भी किया गया। एरियल सर्वे के दौरान शरा’ब के 5 अवै’ध अ’ड्डों की पहचान की गई। म’द्य नि’षेध विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को दी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, म’द्य निषे’ध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा इस मामले में जल्द टीम गठित कर पूरी टीम को ड्रोन की मदद से इन अवै’ध श’राब के अ’ड्डों पर छा’पेमारी कर इन्हें ध्व’स्त करने का निर्देश जारी किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि पहले दिन 1 घंटे 5 मिनट तक हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे किया गया।  इसके लिए म’द्य निषे’ध विभाग ने रॉबिंसन कंपनी से हेलीकॉप्टर की सेवा ली गई है।

Helicopter hover from buxar to katihar during special raid and drive  against liquor mafias of bihar bramk - आकाश से निगरानी: बिहार में शराब के  अड्डों को ढूंढने के लिए 1 घंटे

ख़बरों के मुताबिक, अब समूचे राज्य में हेलीकॉप्टर की मदद से शरा’ब के अवै’ध ठि’कानों को खोजा जाएगा और उन्हें ध्व’स्त किया जाएगा।  म’द्य निषे’ध विभाग ने जो प्लानिंग तय की है उसके अनुसार बक्सर से कटिहार तक गंगा नदी और 11 इलाकों में लगातार स’घन सर्वे किया जाना है। हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ 5 लोग बैठ सकते हैं। यह हेलीकॉप्टर हर दिन 6 से 7 घंटे तक लगातार ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। एरियल सर्वे के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अभियंता और स्पोर्ट डिटेक्शन एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे। सपोर्ट डिटेक्शन एक्सपोर्ट इलाके की पहचान कर जगह चिन्हित करेंगे। इलाके का वीडियो बनाया जाएगा जिसके बाद ड्रोन की मदद से उत्पाद और पुलिस विभाग की टीम फॉलो अप एक्श’न में अवै’ध शरा’ब के अ’ड्डों को ध्व’स्त कर देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर से लौटने के दौरान पटना हवाई अ’ड्डे पर हेलीकॉप्टर द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। म’द्य निषे’ध विभाग के अधिकारियों की मानें तो बुधवार को हेलीकॉप्टर से बक्सर इलाके मेंअवै’ध अड्डो की खोज की जाएगी।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *