पटना के कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कॉम्पलेक्स के फर्स्ट अपर फ्लोर पर स्थित ओम फिजियोथेरेपी सेंटर की महिला स्टाफ पर सि’रफिरे युवक ने चा’कू से हम’ला कर घा’यल कर दिया। अप’राधी ने नम्रता के सिर पर तीन-चार बार चा’कू से प्र’हार किया और जब लोग जुट’ने लगे तो युवक चा’कू फें’क कर वहां से निकल भा’गा। घट’ना रविवार सुबह 10:15 बजे की है। घट’ना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस सोमवार को फिजियोथेरेपी सेंटर पर पहुंची और मामले की जां’च की। इस दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने सीसी’टीवी फु’टेज को खं’गाला, तो युवक की तस्वीर आ गयी है। युवक की पहचान की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घ’टनास्थल से चा’कू को बरा’मद कर लिया है और फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक विकास कुमार सिंह के बया’न के आधा’र पर केस द’र्ज कर लिया है। विकास कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि लू’ट की नी’यत से इस घ’टना को अंजा’म दिया गया है। हालांकि कोतवाली थानाध्यक्ष ने कहा कि सि’रफिरे युवक ने घ’टना को अंजा’म दिया है, कुछ भी लू’टा नहीं गया है। पुलिस के’स दर्ज कर छा’नबीन कर रही है, सीसीटी’वी कैमरा खंगा’ला गया है। जानकारी के अनुसार, ओम फिजियोथेरेपी सेंटर की स्टाफ नम्रता रविवार को प्रतिदिन की तरह दस बजे पहुंच गयी और साफ-सफाई का काम निपटा कर अपने चेयर पर बैठी थी। इसी बीच एक 18 साल का युवक पहुंचा और उसने महिला स्टाफ नम्रता पर चा’कू चला’ना शुरू कर दिया। उसने सिर पर ही चा’कू से प्रहा’र किया। जिसके कारण वह घा’यल हो गयी और खू’न से ल’थपथ हो गयी। हो-ह’ल्ला सुनकर लोग जुट’ने लगे तो युवक वहां से फ’रार होने में सफल रहा। ख़बरों के मुताबिक, घा’यल स्टाफ को इलाज के लिए अ’स्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति ख’तरे से बाहर बतायी जा रही है। घट’ना के बाद कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। हालांकि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के कारण पुलिस रविवार को उनका बया’न नहीं ले पाई। इसके बाद सोमवार को उनका ब’यान लिया गया, पर वे उस युवक के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पाई हैं।
Be First to Comment