बिहार: पदाधिकारी हैं पूर्णिया के रजिस्ट्रार के पूर्णिया स्थित दफ्तर और सरकारी आवास के अलावे पटना के राजीव नगर थाना के अजन्ता कॉलोनी स्थित आवास पर विजि’लेंस रे’ड जारी है। रजिस्ट्रार, भोजपुर जिले के निवासी हैं। निगरानी विभाग की टीम रजिस्ट्रार के तीन ठिकानों पर छा’पेमारी कर रही हैं। एक आवेदक ने उन पर पांच लाख रुपए रि’श्वत लेने का आ’रोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पद का दुरु’पयोग करते हुए काफी च’ल और अच’ल संप’त्ति बनाया है।जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रार पर भ्रष्टा’चार के आ’रोप सच होते दिख रहे हैं। शुरुआत की कार्र’वाई के दौरान ही 25 लाख से ज्यादा संप’त्ति का खुला’सा हुआ है। इसमें करीब 20 लाख नग’द शामिल है। 1 किलो सोना मिलने की बात बताई जा रही है। पटना से करीब 15 लाख और पूर्णिया से करीब तीन लाख न’गद मिलने की सूचना प्राप्त हुई हैं। रजिस्ट्रार के ठिकानों से जमीन के काग’जात भी मिले हैं।
ख़बरों के मुताबिक, पूर्णिया में तैनात रजिस्ट्रार के खि’लाफ आय से अधिक संपत्ति का के’स द’र्ज करने के बाद आज निगरानी विभाग सर्च करने पहुंची थी। पटना के मकान में दाखिल होने के बाद सभी चौक गए। पटना के अजंता कॉलोनी वाला तीन मंजिला मकान काफी आलि’शान है जिसके भीतर की साज सज्जा, बाथरूम, किचेन वगैरह बड़े होटल की तरह है।फ़िलहाल छापेमारी जारी हैं। विभाग द्वारा बताया गया है कि देर शाम या रात तक का’र्रवाई चल सकती है। उसके बाद सं’पत्ति का ब्योरा सामने आएगा।
Be First to Comment