Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: श’राब की बड़ी खे’प ज’ब्त, धं’धेबाज पिता-पुत्र फरा’र

मुजफ्फरपुर: मझौलिया में गरीबनाथ महतो ने बेचने के लिए अपने घर में शरा’ब छि’पाकर रखी हुई थी। गुप्त सूचना मिलने के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर जमादार ने घर पर छा’पेमा’री की।हालांकि, पुलिस को च’कमा देकर पिता-पुत्र फ’रार हो गए। लेकिन घर की तला’शी लेने पर पहली मंजिल पर सीढ़ी के समीप प्लास्टिक बोरा में छिपाकर रखी 160 टेट्रा पैक श’राब ज’ब्त की गयी हैं।

liquor Seized worth Rs 15 lakh sent for Bihar assembly election : बिहार  विधानसभा चुनाव के लिए भेजी जाने वाली 15 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त -  Navbharat Times

जमादार प्रकाश कुमार पासवान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें विनय कुमार उर्फ गोपी व उसके पिता गरीबनाथ महतो को आरो’पित बताया गया हैं। सदर पुलिस मझौलिया के शरा’ब धंधेबाज पिता-पुत्र का घर रा’जसात करने की तैयारी जुटी है। इस संबंध में जल्द ही एसएसपी के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव भेजेगी। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गरीबनाथ पहले भी दो बार जे’ल जा चुका है। जे’ल से बाहर आने के बाद फिर से श’राब का धं’धा करने लगा। फरा’र दोनों आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छा’पेमा’री कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *