मुजफ्फरपुर: मझौलिया में गरीबनाथ महतो ने बेचने के लिए अपने घर में शरा’ब छि’पाकर रखी हुई थी। गुप्त सूचना मिलने के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर जमादार ने घर पर छा’पेमा’री की।हालांकि, पुलिस को च’कमा देकर पिता-पुत्र फ’रार हो गए। लेकिन घर की तला’शी लेने पर पहली मंजिल पर सीढ़ी के समीप प्लास्टिक बोरा में छिपाकर रखी 160 टेट्रा पैक श’राब ज’ब्त की गयी हैं।
जमादार प्रकाश कुमार पासवान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें विनय कुमार उर्फ गोपी व उसके पिता गरीबनाथ महतो को आरो’पित बताया गया हैं। सदर पुलिस मझौलिया के शरा’ब धंधेबाज पिता-पुत्र का घर रा’जसात करने की तैयारी जुटी है। इस संबंध में जल्द ही एसएसपी के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव भेजेगी। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गरीबनाथ पहले भी दो बार जे’ल जा चुका है। जे’ल से बाहर आने के बाद फिर से श’राब का धं’धा करने लगा। फरा’र दोनों आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छा’पेमा’री कर रही है।
Be First to Comment