बिहार: सुशासन बाबू के सरकार में लगातार अप’राध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। विप’क्ष भी सरकार को चारों तरफ से को’सने में लगी हुई है। विप’क्ष बिग’ड़ते लॉ एंड ऑर्डर के खि’लाफ सत्ता पक्ष की ओर से इस्तीफा मांग रहे हैं तो वही पुलिस मुख्यालय भी अपरा’ध को रोकने में पूरी तरह फे’ल साबित हो रही हैं। प्रतिदिन ह’त्या, लू’टपाट ,गो’लीबारी की वार’दात जारी है।घट’ना राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के अंतर्गत दो दोस्तों ने आपसी वि’वाद में जमकर एक-दूसरे पर गो’लीबारी शुरू कर दी। जिस दौरान एक दोस्त के पैर में गो’ली लगी और वह बु’री तरह घा’यल हो गया। घ’टना के बाद पूरे इलाके में अ’फरा-तफ’री का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घा’यल दोस्त को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भ’र्ती कराया जहां बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रे’फर कर दिया गया है।
पालीगंज बाजार में थाना से लगभग 100 गज की दूरी पर दोस्त आपस में बुधवार की देर शाम पार्टी मना रहे थे। इसी क्रम में खाने पीने की बात को लेकर दो दोस्तों के बीच विवा’द शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई थी एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गो’ली चला दी। जिससे वीरेंद्र कुमार बैठा के पुत्र दीपक बैठा (22) के पैर में गो’ली लग गयी।घ’टना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छा’नबीन शुरू कर दी। पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाजार के नजदीक दो दोस्त आपस में भि’ड़ गए और इसी क्रम में एक दोस्त ने दूसरे पर गो’ली चला दी। पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल डॉक्टर अमित कुमार ने घट’ना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को पैर में गो’ली लगी है। बे’हतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रे’फर कर दिया गया है।
Be First to Comment