Press "Enter" to skip to content

पटना: न’शे में धु’त मिले पांच लोग, गिर’फ्तार 

बिहार: पटना में एक बार फिर शरा’बबंदी कानून का उ’ल्लंघन। पुलिस ने शरा’ब का सेव’न करते 5 लोगों को गि’रफ्तार किया है।

Bihar Uncle nephew died due to drinking alcohol in Samastipur brother said  drug took his life police is investigating the matter | Bihar: समस्तीपुर  में शराब पीने से चाचा- भतीजा की मौत,

दरअसल, मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपूताना का है। जहां बीती रात शरा’ब का से’वन कर रहे हैं 5 लोगों को पुलिस ने हिरा’सत में लिया और इन पांचों लोगों की जांच में श’राब पीने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने पांचों को गिर’फ्तार कर था’ने ले आई।फिलहाल पुलिस गिर’फ्तार पांचों लोगो को कोरोना जांच के लिए गर्दनीबाग अस्पताल ले गई है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात पांचों शरा’ब के न’शे में धु’त मिले थे। जिसके बाद इन पांचों को गिर’फ्तार किया गया था। इन लोगों ने श’राब कहां से मंगवाई थी। इसकी भी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *