Press "Enter" to skip to content

बिहार: कोरोना वायरस का बढ़ता कहर, बाज़ारों पर लग सकते हैं प्रतिबंध

बिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन बुधवार को पाबंदी से संबंधित आदेश निर्गत करेगी। जानकारी के अनुसार,  बुधवार को धावा दल पटना शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देगी, उसके बाद पाबंदी से संबंधित आदेश जारी की जाएगी।

bihar lockdown markets open in patna today people reach in hathua markets  bakarganj electronics shops - पटना में आज से खुले बाजार, दुकानों पर उमड़ी  लोगों की भीड़

खबरों के अनुसार, भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण अधिक फैलने की आशंका है। इसीलिए ऐसे इलाकों पर अधिक पाबंदी की जाएगी। बाहर से आकर यहां कपड़े का बाजार लगाने वाले जैसे कश्मीरी मेला, लहासा मार्केट आदि को छूट दी जा सकती है।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इसमें बाहर के और गरीब तबके के अधिक लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं।पाबंदी लगा दिए जाने के बाद उनके समक्ष आर्थिक संकट हो सकता है।जानकारी के अनुसार, बुधवार को कपड़े के बाजार का धावा दल निरीक्षण करेगा तथा स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कपड़े की मार्केट को कोविड-19 के मानक के अनुसार ही संचालित करने का आदेश दिया जाएगा। वर्तमान हालात में बाजार में भीड़ कम करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन बाजार में दुकानों को अल्टरनेट करने से संबंधित अभी निर्णय नहीं लिया जाएगा। डीएम द्वारा बताया गया कि वह बुधवार को अधिकारियों की टीम भेजकर शहर की स्थिति का जायजा ले लेंगे। उसके बाद स्थानीय तौर पर पाबंदी से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *