घ’टना बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चांदन थाना क्षेत्र की हैं जहां झींगा झाल के समीप एक जमीन के वि’वाद को लेकर शुक्रवार को बद’माशों ने जम’कर ब’मबाजी एवं गो’लीबारी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ब’मबाजी के दौरान बद’माशों ने दो ट्रैक्टर एवं चार बाइक में आ’ग लगा दी। हालांकि इस दौरान किसी के घा’यल होने की सूचना नहीं है।
घ’टना की सूचना मिलने पर देवघर एवं चांदन की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि झींगाजाल में एक जमीन की घेरा’बंदी एक पक्ष के द्वारा की जा रही थी।
इसी दौरान कुछ बद’माश वहां आए एवं गोली’बारी और ब’मबारी शुरू कर दिए। इस घ’टना के दौरान वहां से लोग भा’ग गए।
बद’माशों ने घट’नास्थल पर खड़ी दो ट्रैक्टर एवं चार बाइक में आ’ग लगा दी। घटना की सूचना पर मौके पर देवघर के एसडीपीओ, चांदन थाना की पुलिस, थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है।
Be First to Comment