Press "Enter" to skip to content

दूध की आड़ में श’राब की त’स्करी, पुलिस ने ग्राहक बन की छा’पेमारी

बिहार में शरा’बबंदी कानून का उल्लंघन आए-दिन हो रहा हैं। श’राब के धं’धेबाज हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं श’राब की त’स्करी करने के लिए। मामला पटना का हैं जहां श’राब त’स्कर दूध की आड़ में श’राब बेचने का का’ला धं’धा कर रहे थे। पुलिसवाले खुद ग्राहक बन श’राब त’स्करों का प’र्दाफास किया।

lockdown: लॉकडाउन: दूध के केन में शराब की बोतलें रखकर कर रहा था तस्करी,  पुलिस ने यूं पकड़ा - lockdown: smuggling was done by keeping bottles of  liquor in a milk can,

बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नहर थाने को 10-10 हज़ार की राशि मुहैया कराई गई है, ताकि पुलिसवाले खुद ग्राहक बनकर जाएं और श’राब की खरीदारी कर धं’धेबाजों को पकड़ सकें। जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने गुरुवार देर शाम को एक खटाल में छा’पेमारी कर दूध की आड़ में श’राब बेचने के मामले का खु’लासा किया है। पटना पुलिस ने जब ह’ड़ताली मोड़ के पास छा’पेमारी की तो अधि’कारी भी है’रान रह गए।  दूध के धं’धे की आड़ में श’राब का का’रोबार चल रहा था। छा’पेमारी में श’राब के सैकड़ों पाउच बरा’मद किए गए।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी मान चुके हैं कि शरा’बबंदी को लेकर पटना में सख्‍त अभि’यान चलाने की जरूरत है, ताकि पूरे प्रदेश में इसका संदेश पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने खुद माना के पटना में श’राब का धं’धा जोरों पर है। दरअसल, पटना पुलिस को खटाल में दूध बेचने की आड़ में श’राब की त’स्‍करी करने की गुप्‍त सूचना मिली थी। इस पर पुलिसवाले खुद ग्राहक बनकर वहां पहुंच गए। धं’धेबाजों ने जैसे ही श’राब दी, पुलि’सकर्मियों ने उनमें से एक को दबोच लिया। बाकी के श’राब त’स्‍कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब दूध का केन खोलकर देखा तो उसमें श’राब के पाउच भरे हुए थे।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *