Press "Enter" to skip to content

बिहार: नए साल में इस तारीख से 15-18 वर्ष के किशोरों को लगेगी वैक्सीन

बिहार: कोरोना वायरस से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए नए साल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने का निर्णय ले लिया गया हैं। बिहार के प्रत्येक प्रखंड के एक माध्यमिक या उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए तीन जनवरी को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।

corona vaccine news updates: Covid Vaccination : 18+ को लगेगा कोरोना का  टीका, क्या आपके मन में भी है 10 सवाल, जानिए जवाब? - how, where and when  will covid vaccination campaign

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में संयुक्त दिशा-निर्देश जारी किया हैं। सभी जिलों के जिलाधिकारियों, सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 31 दिसंबर को अपने-अपने जिलों में बैठक कर इसके लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।

निर्देश के अनुसार सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार बनानी होगी कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को कोरोना टीका दिया जा सके। संयुक्त निर्देश के अनुसार टीकाकरण केंद्रों का निर्माण उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय  स्तर पर किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, टीकाकरण केंद्र वाले विद्यालय एवं सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त सभी 15 से 18 वर्ष की उम्र वाले योग्य किशोरों को कोरोना टीका दिया जाएगा। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यकता के अनुरुप टीकाकर्मी एवं पहचानकर्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करें।  इसके साथ ही किशोर-किशोरियों को क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण कराए जाने को लेकर समुचित संख्या में मानव बल भी तैनात किए जाएंगे। विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा। संबंधित विद्यालय में टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाने से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *