बिहार: समस्तीपुर जिले से एक भया’वह घ’टना सामने आई हैं। जहां घर में सो रहे पति-पत्नी को जिंदा ज’लाने का प्रयास किया गया है। इस घट’ना में दंपति गं’भीर रूप से झु’लस गए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घट’ना के वक्त पति-पत्नी घर में सो रहे थे। उसी दौरान ह’मलावरों ने पहले उनके घर के दरवाजे पर पे’ट्रोल छिड़का और फिर उसके बाद आ’ग लगा दी। इस घ’टना में पति-पत्नी के झुल’सने के साथ ही हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बा’द हो गई। घट’ना की सूचना मिलते ही पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और छा’नबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आ’ग लगाने की यह घ’टना समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के बरेही गांव की है। हम’लावरों ने टूना कमती के घर पर पेट्रो’ल छिड़क कर आ’ग लगा दी। आ’ग लगाने की यह घ’टना सोमवार रात करीब 10 बजे की है।उस वक्त टूना कमती के पुत्र सुमन कमती और बहू सो रहे थे, ऐसे में उन्हें शुरू में आ’ग लगने का पता नहीं चल सका। दोनों जब तक सचे’त होते तब तक आ’ग पूरे घर में फैल चुकी थी।
इस घट’ना में सुमन और उनकी पत्नी गं’भीर रूप से झु’लस गए। दोनों को स्थानीय अस्’पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आ’ग की ल’पट उठने पर आसपास के ग्रामीण आ’ग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने ही पुलिस को घट’ना की सूचना दी। घट’ना का मुख्य कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन टूना कमती पुलिस के लिए मु’खबीरी भी करता है। इससे आशंका है कि उसी के रं’जिश में किसी ने इस ‘घटना को अं’जाम दिया हो। वहीं, पुलिस इस मा’मले में जांच करने और आरो’पियों को पकड़ने में जुट गई हैं

बिहार: पति-पत्नी को जिंदा ज’लाने की कोशिश, घर में लगाई आ’ग
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
Be First to Comment