Press "Enter" to skip to content

बिहार: अनि’यंत्रित कार जा टक’राई पेड़ से, तीन की मौ’त व दो घा’यल

बिहार: पटना में तेज र’फ्तार कार का टायर फ’टने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से ट’करा गयी, जिस कारण कार में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई। दरअसल, मामला रानीतलाब थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर काब गांव के पास का हैं जहां तेज र’फ्तार कार का टायर फ’ट गया। इसके चलते कार अनि’यंत्रित होकर पेड़ से ट’करा गई। इस हा’दसे में कार में सवार फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव निवासी तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई और दो लोग बुरी तरह घा’यल अवस्था में मिले।Breaking News : पटना में कार का टायर फटने से पलटी कार, 3 की मौके पर ही मौत.  | BIHAR TODAY | Bihar News In Hindi 2021खबर के अनुसार, दोनों घा’यल व्यक्ति को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पता’ल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हा’लत चिंता’जनक बताई गई है। कार समेत तीनों श’वों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।ट’क्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पर’खच्चे उड़ गए। इस घ’टना में तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई और दो लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। घट’ना के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जानकारी के मुताबिक, घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घा’यलों को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृ’तकों को कार से बाहर निकाला और पोस्ट’मार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। उधर, प्राथमिक इलाज के बाद सभी घा’यलों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया हैं।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *