Press "Enter" to skip to content

बड़ा संकट:ओमिक्रोन से सांसों पर ख’तरा, रेलवे ने शुरू की ऑक्सिजन एक्सप्रेस

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित कई मामले सामने आए हैं। पिछले साल कोरोना वायरस के लक्षण में लोगो को ऑक्सिजन की कमी का सामना करना पड़ा था। साथ ही ऑक्सिजन की कमी से कई लोगों ने जा’न भी गवा दी थी। लेकिन इस साल भारतीय रेलवे पहले से ही पूरी तैयारियों में जुट गई हैं। कोरोनाः क्या ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सुलझेगा सप्लाई का संकट - BBC News हिंदीदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं।इसलिए भारतीय रेलवे ने जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन एवं अन्य बड़े उपकरणों की आपूर्ति के लिए कमर कस ली है।देश में कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन का संकट, 300 फीसदी बढ़ी सप्लाई  - Oxygen supply jumps 300 percent to 9200 ton per day shortage to end soon  Inox Air director tutk - AajTakखबरों के अनुसार, भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई हैं कि ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं।जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को कहा है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के परिवहन के लिए क्रायोजेनिक टैंकरों एवं कंटेनरों, ऑक्सीजन संयंत्रों आदि के परिवहन एवं राज्य सरकारों द्वारा फ्रेट एडवांस स्कीम को लेकर रेलवे के दिशानिर्देश 15 जनवरी तक के लिए थे, लेकिन मौजूदा परस्थितियों के मद्देनजर इसकी समीक्षा की गई और इन दिशानिर्देशों को आगे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। कोरोनाः क्या ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सुलझेगा सप्लाई का संकट - BBC News हिंदीमिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे ने जिन राज्यों में ऑक्सीजन की कमी थी, वहां इसकी आपूर्ति के लिए इस साल 18 अप्रैल को ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की शुरुआत की थी। करीब 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला कर 35000 टन से ज्यादा ऑक्सीजन 15 राज्यों को पहुंचाई गई थी। बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,456 रह गई है। इस दौरान 293 और मरीजों की मौ’त होने से मृ’तक संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई है। पिछले 61 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *