बिहार में शरा’बबंदी का’नून को सशक्त बनाने के लिए पुलिस की हर तरफ कड़ी नज़र हैं। क्रिसमस और नए साल को लेकर, लोगों में जहां उत्साह हैं वहीँ पुलिस प्रशासन ने शरा’बियों पर नकेल कसने की भी तयारी कर ली हैं। इस साल संभल कर रहने की जरुरत हैं क्योंकि प्रशासन ने दो बड़े अभियान जारी कर दिए हैं और हर तरफ पुलिस के पहरे तैनात करने की तैयारी की गई हैं। बता दें, छा’पेमारी का अभियान वैसे तो कई समय से चल रहा हैं लेकिन अब भी कुछ श’राब धंधेबाज इसकी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। क्रिसमस से लेकर 1 जनवरी की रात तक छा’पेमारी का अभियान जारी रहेगा, इसके तहत होटल, क्लब, गेस्ट हाउस, लॉज व अपार्टमेंट और पार्कों सहित अन्य जगहों पर पुलिस की लगातार तलासी जारी रहेगी।
इतना ही नहीं, चौक-चौराहों पर भी रोको-टोको अभियान चलाकर पुलिस वाहनों व उसमें सवार लोगों की जांच करेगी। ब्रेथ एनलाइजर के साथ श’राब पिने वालों की जांच होगी। श’राबियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्र’वाई करेगी। इसके लिए एसएसपी की ओर से सभी थानों को अतिरिक्त बल मुहैया कराया जाएगा।
शरा’बबंदी कानून का कहीं से भी कोई उल्लंघन न कर सके, इसके लिए पुलिस जिलेभर में कड़ी नज़र के साथ फ़ैल गयी हैं। पुलिस अपनी वर्दी में ना होकर बल्कि सादे लिबास में ग्राहक बनकर चाय-पान, किराना व रेस्टोरेंटों में जाएगी, ताकि वहां कोई भी व्यक्ति श’राब पीता दिखे तो उसे फ़ौरन पकड़ ले।
खबर के अनुसार, बाहरी जिलों से पटना में गंगा के रास्ते श’राब की खेप न आ सके, इसके लिए गंगा घाटों के साथ ही दियारा इलाके में भी पुलिस का कड़ा पहरा किया जाएगा। इसके लिए अलग से टीम बनाई जाएगी।
नये साल पर निजी नावों से गंगा में सैर-सपाटे करने वालों पर भी जिला प्रशासन की ओर से कड़ा प्रति’बंध लगाया गया है। इसको देखते हुए गंगा घाटों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। यदि कोई मनमाने तरीके से गंगा में नावों पर सैर करते पकड़ा गया तो उसके खि’लाफ एफ’आईआर दर्ज कर कड़ी कार्र’वाई भी की जाएगी।
सभी अभियानों के तहत यदि कोई भी लापरवाही की गयी तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्र’वाई की जाएगी। इसके लिए एसएसपी ने सभी थानेदारों को कड़ी हिदायत भी दी है।
Be First to Comment