बिहार: समस्तीपुर में मंगलवार की रात घ’टी एक द’र्दनाक घ’टना जिसमें हाइवा ट्रक और ऑटो रिक्शा में हुई भीषण ट’क्कर। घ’टना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर मोरदिवा गांव के पास सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन की मौके पर मौ’त हो गई और एक बच्चा समेत तीन की हालत गं’भीर हैं। दरअसल, मंगलवार की रात छह लोग दिल्ली जाने के लिए ऑटो से समस्तीपुर स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन रास्ते में एक हाइवा ट्रक ने ऑटो को ट’क्कर मा’र दी।
परिजनों ने बताया कि भुसारी गांव से छे लोग ऑटो पर सवार होकर समस्तीपुर स्टेशन जा रहे थे। वहां सभी को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ना था। वे दिल्ली में नौकरी करते थे और उन्हें दिल्ली वापस जाना था। रास्ते में बिशनपुर मोड़ के पास समस्तीपुर की ओर से आ रही हाइवा ने ऑटो में ट’क्कर मा’र दी। ट’क्कर से जोरदार आवाज हुई और घ’टना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने ही गं’भीर रूप से घा’यल 3 लोगों को अस्पताल भेजा जबकि तीन की मौके पर ही मौ’त हो गई हैं। मृ’तकों की पहचान छतौना पंचायत के भुसारी वार्ड संख्या-17 के रहने वाले राहुल कुमार, वार्ड संख्या-18 के निवासी ऋषि कुमार पांडेय और फूल कुमार पासवान के रूप में हुई है। ऋषि पांडेय ऑटो चला रहे थे। इस द’र्दनाक हादसे में रामदयाल पासवान की पत्नी मितिया देवी और उनकी बेटी प्रियंका कुमारी सहित एक मासूम बच्ची बुरी तरह से घा’यल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घा’यलों को समस्तीपुर सरद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।इस हा’दसे के बाद आ’क्रोशित लोगों के द्वारा समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग के मोरदीवा पास जाम कर आ’क्रोश व्यक्त किया। घ’टना की सूचना मिलने पर पर मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस तुरंत पहुंच गयी। पुलिस ने सड़क जाम और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया हैं।
Be First to Comment