Press "Enter" to skip to content

5 लाख की रंग’दारी की मांग, जमीन विवाद बना कारण

बिहार: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में जमीन वि’वाद को लेकर व्यवसायी से पांच लाख की रंग’दारी मांगी गई हैं। अहियापुर में  भू-कारोबारियों की द’बंगता कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

Land Dispute Big Decision On Satna Court Jamin Vivad Kyo Hota Hai - जमीन  विवाद में कोर्ट ने दी ऐसी सजा कि दोबारा कोई नहीं करेगा अपराध | Patrika Newsमामला पांच लाख की रंग’दारी का हैं। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी लकड़ी-लोहा व्यवसायी गगनदेव शर्मा से द’बंगों ने पांच लाख रुपये की रंग’दारी मांगी हैं। जिसके खिलाफ उन्होंने अहियापुर थाने में एफ’आईआर दर्ज करायी है। द’बंगों ने 40 लाख रुपये में लिये गये व्यवसायी के मिठनसराय स्थित मकान में भी ताला लगा दिया है। व्यवसायी गगनदेव शर्मा ने पुलिस को बताया कि सवा साल पहले मिठनसराय मोहल्ले में चार रूम का एक मकान 40 लाख रुपये में खरीदा था। मकान को रहने लायक बनवा रहा था। इसी बीच मिठनसराय मोहल्ले का एक युवक ने कहा कि इस मकान को वे लोग लेने वाले थे। मकान मालिक से 5 लाख रुपये के बकाया को लेकर पूर्व का वि’वाद भी बताने लगे। कह रहा है कि सीतामढ़ी से आकर मोहल्ला में मकान कैसे ले लिया हैं।व्यवसायी ने आगे बताया कि द’बंगों का कहना हैं की मकान मालिक के यहां पांच लाख रुपये बकाया हैं पहले उसे चुकता करो तभी घर में रहने देंगे। सवा साल पहले 40 लाख रुपये में घर लिया था कि बच्चों को रखकर अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे,लेकिन अब तो घर भी कब्जा हो गया और रुपये भी गये। पुलिस को एफ’आईआर के लिए आवेदन किया गया हैं जिसपर आगे का’र्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GENERALMore posts in GENERAL »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *