फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। फिल्म का ट्रेलर करीब 3 मिनट 16 सेकेंड है। इन चंद मिनटों में सभी कलाकारों का लुक सामने आ गया हैं। फिल्म के ट्रेलर में सभी कलाकारों का लुक और एक्शन देख कर ऐसा लग रहा हैं कि आने वाले साल 2022 में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित होगी।
‘बाहुबली’ सीरीज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘RRR’ के ट्रेलर में बेहतरीन डायलॉग्स और एक्शन देखने को मिला हैं। वाकई में एसएस राजामौली कि फिल्म RRR का ट्रेलर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी तारीफ करते नहीं थक रहे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अजय देवगन , राम चरन और एनटीआर जूनियर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के लिए फिल्म का इंतज़ार करना मुश्किल-सा हो गया हैं। ट्रेलर की शुरूआत ब्रिटिश बिल्डिंग से होती है। फिल्म के ट्रेलर में रामचरण के साथ-साथ जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में नजर आए हैं। एनटीआर एक जगह शेर से लड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में भले ही आलिया और अजय को कम दिखाया गया लेकिन दोनों ही अपने दमदार लुक और डायलॉग से फैंस का दिल जीत लिया है।ट्रेलर में अजय देवगन दमदार डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि ये फिल्म 7 जनवरी 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों ‘अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के’ की कहानी पर बेस्ड है। जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी।बताया जा रहा है कि फिल्म को लगभग 300 करोड़ के बजट पर बनाया गया है। जिसे हिंदी में भी डब किया गया है।
Be First to Comment