स्मार्टफोन जितना मददगार है उतना ही क्राइम का भी एक जरिया बन गया हैं।स्मार्टफोन के जरिये इन दिनों कई तरह के काम आसान हो गए हैं, जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा आजकल ऑनलाइन बैंकिंग के लिए भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने लगा हैं।
लोग अपने पैसों की ट्रांजैक्शन भी मोबाइल के जरिये ही करते हैं। ऐसे में एक-दूसरे को पैसे भेजना बेशक आसान हो गया हो, लेकिन इन सबके बीच साइबर फ्रॉड का खतरा भी बहुत बढ़ गया है। आये दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते है।
स्मार्टफोन में कई ऐसे एप हैं जिससे एक ही झटके में बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता हैं।जो हाल ही में एक बार फिर से एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है। यह बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर है जो यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किये गए ऐप्स में बैंकिंग ट्रॉजन मैलवेयर मौजूद है। खबरों के माध्यम से यह बताया गया हैं कि इन ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर सिक्योरिटी को बायपास कर दिया और यह मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट और पासवर्ड डीटेल्स को हैकर्स तक पहुंचा देता है। बैंक खाता खाली करने वाले कई ऐसे एप है जिससे फोन को बचाकर रखना बेहद जरूरी हैं।जैसे-Protection Guard, Two Factor Authenticator, Master Scanner Live, QR CreatorScanner, QR Scanner 2021, PDF Document Scanner, PDF Document Scanner – Scan to PDF, QR Scanner, Gym and Fitness Trainer, CryptoTracker, Two Factor Authenticator, QR CreatorScanner, Protection Guard, Master Scanner Live, PDF Document Scanner – Scan to PDF, QR Scanner 2021, PDF Document Scanner, CryptoTracker, QR Scanner, Gym and Fitness Trainer.
यदि आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो तुरंत अपने फोन से इन्हें डिलीट कर देने में ही भलाई हैं। इन्हें डिलीट करने के बाद अपने नेट बैंकिंग डीटेल्स जैसे पासवर्ड को जरूर बदल लें। साइबर अपराधी लगातार मोबाइल मैलवेयर स्प्रेड करने के लिए सिक्योरिटी को बायपास करने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे, जो साइबर क्रिमिनल्स के बीच तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है.
Be First to Comment