Press "Enter" to skip to content

GST: नवम्बर महीने के कलेक्शन में ऊंचाई, 1.30 लाख करोड़ के पार आंकड़ा

नवंबर महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ। इस महीने का जीएसटी कलेक्शन पिछले महीने यानी अक्टूबर के संग्रह से ज्यादा है। इसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपए और उपकर 9,606 करोड़ रुपए है।

GOOD NEWS! GST taxpayers to get flexibility to decide on monthly tax  payment | Zee Businessलगातार दूसरे महीने सकल जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। नवंबर 2021 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 25 फीसदी अधिक और 2019-20 से 27 फीसदी अधिक है।आपको बता दें कि अक्टूबर, 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा हैं।  इसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी  67,361 करोड़ रुपये और उपकर (सेस)  8,484  करोड़ रुपये शामिल हैं। अक्टूबर के दौरान जीएसटी रेवेन्यू, जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह था।

Share This Article
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *