मुजफ्फरपुर : भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर ने आजादी का अमृत महोत्सव और खाद्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद अजय निषाद थे। कार्यक्रम में विधायक राम सूरत राय, राजू सिंह, अरुण कुमार सिंह समेत एफसीआई के मंडल प्रबंधक रविन्द्र सिंह कांटीवाल मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद ने भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र और मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि करोना काल में भारतीय खाद्य निगम ने बिहार क्षेत्र में लगभग 8.71 करोड जनता के बीच 58.81 लाख मीट्रिक टन अनाज का का वितरण किया। इसके तहत मुजफ्फरपुर राजस्व जिले में कुल 3.10 लाख मिट्रिक टन चावल और गेंहू का वितरण किया गया है।
सांसद ने बताया कि खाद्य सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय सभी राज्यों के सहयोग से एक देश एक राशन कार्ड ( वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है, ताकि कोई भी लाभुक किसी भी परिस्थिति में अपने हक से वंचित न हो।
इस मौके पर प्रबंधक (आगार) हरेराम, दीपक कुमार प्रबंधक (स्टोरेज), राजेश कुमार प्रबंधक (गृह व्यवस्था), डॉ विनोद कुमार प्रबंधक(सा.), अमरेश कुमार प्रबंधक (लेखा), अंकुर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment