पटना : अगले साल देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर जदयू ने तीन राज्यों में मैदान में उतारने का फैसला किया है। पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप मान्यता दिलाने के उद्देश्य से जदयू यूपी, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में हर हाल में अपने प्रत्याशी उतारेगा। हालांकि, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में उसकी दिलचस्पी नहीं है।
मणिपुर के विधानसभा चुनाव में के संबंध में पार्टी का कहना है कि वहां जदयू का संगठन पूरी तरह से काम कर रहा है। हाल ही में पार्टी का दफ्तर भी शुरू हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने वहां का दौरा भी किया है। ऐसी संभावना है कि मणिपुर में जदयू बीस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा।
गोवा विधानसभा चुनाव में भी जदयू अपने प्रत्याशी को उतारने की तैयारी में है। लेकिन, पार्टी ने अब तक यह तय नहीं किया है कि वह कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसका कारण है कि जदयू का गोवा में अपना कोई संगठन नहीं रहा है। कुछ ही दिनों पहले राजद की गोवा इकाई का जदयू में विलय हुआ है। जदयू की पूरी ताकत अभी गोवा में अपने संगठन को दुरुस्त करने में लगी है। गोवा में संगठन को मजबूती देने के बाद यह तय किया जाएगा कि किन-किन सीटों पर जदयू को चुनाव लड़ना है।
हालांकि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए जदयू पूरी तरह से तैयार है। भाजपा के साथ गठबंधन में उतरने की बात चल रही है। अगर भाजपा से बात नहीं बनी तो जदयू अकेले चुनाव मैदान में जाएगा। यह तय है कि उप्र में हर हाल में जदयू विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतारेगा। पार्टी ने अपने संगठन को वहां सक्रिय रखा हुआ है।
हालांकि, पंजाब और उत्तराखंड में जदयू का अपना कोई संगठन नहीं है। इसे देखते हएु जदयू ने इन दो राज्यों में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। यहां अपने संगठन को ले जाने पर जदयू का जोर है।
Be First to Comment