बज्जिकांचल क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और विरासत को उसकी पहचान दिलाने के लिए बज्जिका भाषा को संरक्षण देने की जरूरत है। ये बातें ये बातें बज्जिका इलाके की पुरातत्व विशेषज्ञ विद्या चौधरी ने कहीं।
उन्होंेने कहा कि इस भाषा का भारत की जनगणना में उपयोग और राज्य सरकार द्वारा पहचान दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। सरकार को इसे बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
पत्रकारों से बातचीत में विद्या चौधरी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उस राष्ट्र की भाषा और संस्कृति से होती है। इसलिए बज्जिका की पहचान को भी सरकार को आगे लानी चाहिए। इसके बाद ही बज्जिकांचल क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
Be First to Comment