पटना : इन दिनों बिहार की राजनीति में एक-दूसरे पर बयान देकर बवाल खड़ा करने का सिलसिला चल पड़ा है। पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कह कर बवाल खड़ा कर दिया था। इसी कड़ी में अब एक नये बयान ने फिर से बिहार की राजनीति में बवाल शुरू कर दिया है।
इस बार बवाल पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने खड़ा किया है। उन्होंने लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य को लबरी कह दिया है। इसका मतलब होता है बेकार बक-बक करने वाला। दीपा मांझी बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी भी हैं।
दीपा ने रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट को शेयर करते हुए उन्हें ‘सिंगापुरिया महारानी’ बताते हुए लिखा है कि ‘लालू चचा’ (लालू प्रसाद यादव) के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, गाय-गोरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा (आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी) की कृपा से कोर्ट ने उन्हें सजा दी है।
दीपा ने रोहिणी को संबोधित करते हुए आगे लिखा है कि उन्हें सजायाफ्ता जननेता लग रहे हैं तो इससे बड़ी दलाली और क्या होगी। अंत में दीपा ने रोहिणी के लिए ‘लबरी’ का संबोधन दिया है।
विदित हो कि रोहिणी आचार्या ने लालू प्रसाद यादव को ‘जन नेता’ बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि उनके दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी पाने वाले दर्जनों घोटालों को अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाए हुए हैं। वे बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फौज बना खुद के गुणगान कर रहे हैं।
वे बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में लगे हैं। जनता सत्ता के इन भूखे भेड़ियों को कभी माफ नहीं करेगी। इनके पाप का घड़ा एक दिन भर ही जाएगा। रोहिणी के इस बयान पर ही जीतनराम मांझी की बहू ने प्रतिक्रिया दी है।
Be First to Comment