पटना : सूबे के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से पिछले कुछ दिनों में 40 लोगो की मौत के मामले पर विपक्षी दलों ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो पहले से ही इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर हमलावर हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने इस मसले पर रविवार को मुख्यमंत्री से 15 सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने प्रशासन की मिलीभगत से बिहार में शराब की तस्करी करने का भी आरोप लगाया है। लगे हाथ शराबंदी को लेकर अब राजद ने सरकार से इसे समाप्त करने की भी मांग कर दी है। राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि सूबे से शराबबंदी कानून को खत्म कर देना चाहिए।
आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल जहरीली शराब का ही मामला नहीं है। सूबे में शराबबंदी ही फेल है। शराबबंदी कानून ठीक है, लेकिन इसे गलत तरीके से लागू किया गया है।
राजद नेता ने कहा कि शराबबंदी से पिछड़े वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उदय नारायण चौधरी का कहना है कि ताड़ी व्यापार से जुड़े हर घर के सदस्य जेल में हैं। सरकार के इस कानून से पिछड़े वर्ग के लोगों का घर बर्बाद हो गया।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी राज्य के लिए नुकसान देना वाला कानून साबित हुआ है। उदय नारायण चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि शराबबंदी को सरकार के लोगों ने ही लागू नहीं होने दिया। इसलिए इस कानून को बिना शर्त वापस ले लेना चाहिए।
Be First to Comment