पटना : बिहार में पिछले कुछ दिनों में जहरीली शराब पीने से लोगों की हो रही मौत पर विपक्ष सरकार के प्रति लगातार हमलावर है। अब प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को बड़बड़ करने वाला मुखिया बता दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के शराबबंदी को लेकर दिए एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि ’नीतीश जी शराबबंदी पर बड़बड़ कर रहे हैं जबकि उनके राज में पिछले तीन दिनों में 50 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।’
सीएम का वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा- नीतीश जी शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कार्रवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं।’
वे एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं। अपने दूसरे ट्वीट में राजद नेता ने पूछा है कि अपने बगल में खड़े मंत्री के भाई को बिहार पुलिस कब गिरफ्तार करेगी। तेजस्वी ने पूछा, ‘मुख्यमंत्री गड़बड़ पर जब बड़बड़ प्रवचन दे रहे हैं तो इनके बगल में जो भाजपाई मंत्री खड़े है न, उनके स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब बरामद हुई थी। पुलिस एफआईआर में इसका जिक्र भी है। मंत्री के नामजद भाई को आज तक बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह इनकी कथित शराबबंदी की सच्चाई है।’
बता दें कि जिस समय नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बयान दे रहे थे, उनके बगल में भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय खड़े थे। कुछ महीने पहले यह आरोप लगा था कि मुजफ्फरपुर स्थित जिस स्कूल परिसर से शराब लदा ट्रक पकड़ा गया था, वो मंत्री के भाई का ही था। इसको लेकर रामसूरत राय के भाई पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
Be First to Comment