छपरा : सारण जिले के इसुआपुर और तरैया प्रखंडों में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इसुआपुर और तरैया में 13-13 पंचायत हैं। इनमें इसुआपुर में 1713 और तरैया में 1789 उम्मीदवार विभिन्न पदों पर भाग्य आजमा रहे हैं।
गांव की सरकार बनाने के लिए बूथों पर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है। महिलाएं सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ी हैं। मतदाताओं की बात करें तो तरैया में 13 पंचायतों में 1 लाख 3 हजार 57 मतदाता हैं जबकि इसुआपुर के 13 पंचायतों में वोटरों की संख्या 01 लाख 08 हज़ार 452 है।
चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी हैं। इलाके में फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश हुई है कि अगर कोई हरकत हुई तो प्रशासन तैयार है। अभी तक शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। मतदाताओ ं की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है।
Be First to Comment