मधुबनी : जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिले के दो प्रखंडों के 515 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
जिले के खजौली प्रखंड की 14 पंचायतों में 192 मतदान केंद्र और राजनगर की 22 पंचायतों में 323 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। दोनों प्रखंडों में कुल मिलाकर 515 मतदान केन्द्रों पर 3700 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
दोनों प्रखंडों में 2 लाख 79 हजार 105 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसके तहत खजौली में विभिन्न पदों पर 1267 व राजनगर प्रखंड में 2 हजार 18 कुल 3269 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस केलिए डीएम अमित कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने वरीय समाहर्ता और बीडीओ, सीओ समेत सभी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
Be First to Comment