मुज़फ़्फ़रपुर : आज विजयादशमी है। पिछले नौ दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा के बाद आज दसवें दिन मां की विदाई होती है। मां दुर्गा की विदाई के दिन बंगाली समुदाय की पूजा समितियों में सिंदूर खेला किया जाता है।
इस मौके पर बंगाली समुदाय की महिलाएं मां को पान के पत्ते से सिंदूर करने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं।
सुख समृद्धि की और सौभग्यवती होने की कामना के साथ ही सिंदूर खेला होता है। हरिसभा बंगाली पूजा कमेटी में भी विजयादशमी पर ढाकी वादन के बीच सिंदूर खेला का आयोजन किया गया और मां दुर्गा को विदाई दी गई।
बता दें कि हरिसभा बंगाली पूजा कमेटी पिछले 120 सालों से मां दुर्गा की पूजा हरिसभा स्कूल में करती आ रही है। यहां बंगाली रीति-रिवाजों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है।
Be First to Comment