मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर प्रहरी और दानवीर स्वर्गीय लंगट सिंह की 170वीं जयंती पर भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
स्थानीय तिलक मैदान स्थित रामदयालु स्मारक भवन में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय लंगट बाबू ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय काम किया था। लंगट सिंह महाविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने मुजफ्फरपुर का पूरे देश में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाया।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की लंगट बाबू महामानव, त्यागी, तपस्वी और परोपकारी थे। उनका संपूर्ण जीवन संघर्षमय रहा था। अपने जीवन काल में उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया, केवल समाज के उत्थान के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे। उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है। खासकर युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
Be First to Comment