Press "Enter" to skip to content

पूर्व सांसद रमाकांत यादव बोले- NRC-CAA के मुद्दे से भटकाने का छलावा है कोरोना

भारत में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है. इसके संक्रमण से देश में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें उचित प्रयास कर रही हैं, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद का अजीबोगरीब बयान सामने आया है.

यूपी के आजमगढ़ से पूर्व सांसद और सपा नेता रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. इसे NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है. रमाकांत यादव ने कहा कि दुनिया में कोरोना हो सकता है, लेकिन भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि कि वो कोरोना संक्रमित व्यक्ति को गले लगाने को तैयार हैं.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.

संक्रमित मरीजों की संख्या 250 के पार

बता दें कि दुनियाभर के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. भारत में 20 मार्च तक मरीजों की कुल संख्या 256 तक पहुंच गई है. संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13 मार्च को जहां 89 था, वहीं 14 मार्च को 96 पहुंच गया.

15 मार्च को कोरोना के 112 केस सामने आए तो 16 मार्च को बढ़कर 124 हो गया. 17 मार्च को 139 केस सामने आए, तो 18 मार्च को बढ़कर 168 हो गया. वहीं, 19 मार्च को 195 केस थे जो बढ़कर 21 मार्च को 256 तक पहुंच गया.

कोरोना का खौफ राष्ट्रपति भवन पहुंचा

कोरोना वायरस का खौफ राष्ट्रपति भवन तक पहुंच चुका है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना मेडिकल चेकअप करवाएंगे. दरअसल, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी. जिसमें बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह शामिल हुए थे. दुष्यंत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की लखनऊ में एक पार्टी में भी शामिल हुए थे. जिसके बाद से वो खुद सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं.

source: Aajtak

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *