मधुबनी : हर हाल में निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने जिम्मेवारी आप की है। ये बातें डीएम अमित कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने फुलपरास अनुमंडल में पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक में कहीं।
उन्होंने मौके पर मौजूद डीडीसी, एसडीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा, फुलपरास के बीडीओ सुशील कुमार दास , खुटौना के बीडीओ आलोक कुमार और सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट समेत पुलिस पदाधिकारियों को कहीं।
जानकारी हो कि शुक्रवार आठ अक्टूबर को फुलपरास प्रखंड की 12 पंचायत के 175 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 21 हजार 99 और खुटौना प्रखंड की 18 पंचायतों के 261 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 43 हजार 707 मतदाता दूसरे चरण में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है ।
डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की हर हाल में सुरक्षा करने व केंद्रों पर घूमते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी मतदान खत्म हो, वहां से तुरंत इवीएम को आरके कॉलेज स्थित वज्र गृह पहुंचाने के बाद ही अपने आप को फ्री समझें।
उन्होंने चेतावनी दी कि मतदान कार्यों में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी । शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी सभी की है । इसी के साथ उन्होंने कुछ क्षेत्रों का भ्रमण भी किया।
Be First to Comment