मुजफ्फरपुर : शीर्ष स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित मॉनसून कप के तीसरे दिन फुटबॉल के दोनों सेमिफाइनल मैच खेले गये। इसके बाद फाइनल मैच भी खेला गया। फाइनल मैच में शीर्ष बिहार की टीम ने बाजी मार ली।
इस दौरान पहला सेमिफाइनल मैच राजगीर और बिहार युनाइटेड की टीम के बीच खेला गया। इस दौरान मैच ड्रा रहा। बाद में टाइब्रेकर में राजगीर की टीम ने बिहार युनाइटेड को चार के मुकाबले पांच गोल से हरा दिया।
दूसरा सेमिफाइनल मैच शीर्ष बिहार बनाम न्यू टाइगर वैशाली के बीच खेला गया। इसमें शीर्ष बिहार ने एक गोल से न्यू टाइगर वैशाली को पराजित किया। शीर्ष बिहार की ओर से एकमात्र गोल राज किशोर ने किया और टीम को जीत दिलायी।
अंत में फाइनल मैच शीर्ष बिहार बनाम राजगीर सब्डीविजन के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ में शीर्ष बिहार की टीम के आसू ने गोल किया। इसके बाद दूसरे हाफ में राजकिशोर ने एक गोल कर टीम को दो गोलों से जीत दिलायी।
टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड सौचिल को दिया गया। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड अंकुश को मिला। आज के मैच के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड बिहार युनाइटेड के आशु को दिया गया।
फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर के रिटायर्ड डीएसपी महेश चंद्र वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंच संचालन अजीत कुमार ने किया। मैच के रेफरी करार, आमोद और अलामुद्दीन रहे।
मैच के आयोजक शीर्ष बिहार के चेयरमैन चन्द्रशेखर चन्दू ने खिलाड़ियों को बधाई दी। शीर्ष बिहार के डायरेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने भी खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए बधाई दी। टीम मैनेजर नवांश ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
Be First to Comment