सीतामढ़ी : भले ही दुनिया आज चांद पर पहुंच चुकी हो, लेकिन एक अफवाह उड़ी नहीं कि लोग उसके पीछे पागल से हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के सीतामढ़ी जिले में। यहां एक अफवाह उड़ते ही पूरे जिले में पारले जी बिस्किट की जमकर बिक्री हो रही है।
बताते चलें कि जिले में जितिया पर्व से जोड़कर एक अफवाह तेजी से फैल रही है। अफवाह यह फैली कि परिवार में जितने भी बेटे हैं, उन्हें पारले जी बिस्किट खाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके साथ अनहोनी हो सकती है। इसे लोगों ने जमकर प्रचारित भी किया। बस फिर क्या था, हर हाथ में पारले जी बिस्किट नजर आने लगा और दुकानों से तो ये गायब ही हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पूरे जिले भर में यह अफवाह तेजी से फैल रही है। इस अफवाह के कारण दुकानों पर पारले जी बिस्किट गायब हो चुका है. लोग आनन-फानन में बिस्किट खरीदते जा रहे हैं.
हालांकि यह अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है. इस अफवाह के कारण पारले कंपनी को भारी मुनाफा हुआ है. मार्केट में पड़ा आधा स्टॉक एक दिन में ही खत्म हो चुका है.
इस मामले पर पड़ताल करने पता चला कि महिलाओं ने इस अफवाह को पूरी तरह सच माना और उनके जितने बेटे थे उसके हिसाब से पारले जी बिस्किट खरीद ली। कई महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि जितने बेटे हैं, उतने बिस्किट खाने हैं। कुछ महिलाओं ने भी पारले जी बिस्किट का सेवन किया।
आइए इस फैली अफवाह की दूसरी कहानी सुनें। कई महिलाओं ने बताया कि एक गाय ने दो बछड़े को जन्म दिया और जन्म लेते ही दोनों बछड़ों ने कहा जितिया पर्व को करने वाली महिला को परले जी बिस्कुट का सेवन करना है, नहीं खाने पर अहित होगा। इसके बाद दोनों बछड़ों की मौत हो गयी।
यह झूठी कहानी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई । और बड़ी संख्या में बिस्कुट के लिए लोग दुकानें में पहुंच गये और खूब खरीदारी की। इस पूरे मामले में डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि 21वीं सदी में लोग चांद पर पहुंच रहे हैं। ऐसे अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए।
Be First to Comment