मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के मुजफ्फरपुर आगमन होते ही नगर निगम ने अपना तेवर दिखाना शुरू किया है। इसी के तहत अंडर ग्राउंड नाला, अंडर ग्राउंड बिजली लाइन एवं ऊंची सड़क का निर्माण होगा। एक अक्टूबर से नाला एवं बिजली का काम शुरू हो जायेगा। वहीं एक ही तरह के आकर्षक मुहल्ले की गली बनाया जायेगा।
मुजफ्फरपुर जंक्शन के लेबल से शहर की विभिन्न सड़क का निर्माण होगा। जंक्शन की ऊंची समुद्र स्थल से 57 मीटर ऊपर है। सड़क इस कदर बनाया जायेगा ताकि पानी आराम से बहाव हो सके। शहर में सर्वे का काम इंदौर के श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन कर रही है। इसके लिए कम्पनी के 15 कर्मचारी सड़कों का लेवेल मशीन से सर्वे का काम रही है। इसी के तहत सोमवार को धर्मशाला चौक पर सर्वै का काम किया गया।
सर्वे का काम जूरन छपरा स्थित डीएम आवास से लेकर सरैयागंज पंकज मार्केट, संतोषी माता मंदिर धर्मशाला चौक से बैंक रोड, धर्मशाला चौक से इस्लामपुर होते हुए तिलक मैदान, पुरा सुतापट्टी का सर्वे कार्य किया गया है।
श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी ने बताया कि एक अक्टूबर से जूरन छपरा स्थित डीएम आवास से लेकर सरैयागंज पंकज मार्केट तक अंडर ग्राउंड नाला एवं बिजली के लिए काम शुरू किया जायेगा।
Be First to Comment