Press "Enter" to skip to content

श’र्मनाक! 6 वर्ष की मासूम से जबरदस्ती पर चिल्लाई तो गला दबाया, फिर मृ’त शरीर के साथ 3 दिन तक किया रे’प

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक हृ’दयविदारक वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल की मासूम की ह’त्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस वारदात में एक ना’बालिग को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपचारी बालक ने मासूम का अपहरण कर अपने ही घर में उससे जबरदस्ती की कोशिश की. इसपर मासूम चिल्लाने लगी. इससे अपचारी बालक डर गया और अपना जुर्म छुपाने के लिए मासूम का गला दबा दिया. इससे मासूम की मौ’त हो गई.

अपचारी बालक ने सीतापुर पुलिस को बताया कि मासूम की मौ’त के बाद नाबालिग उसके शव के साथ 3 दिन तक रे’प करता रहा. जब श’व से बदबू आने लगी तो उसे गांव के ही कुएं में फेंक दिया. पांच दिन बाद उसका श’व बीते 16 मार्च की सुबह छह वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में ला’श मिली थी. पुलिस ने श’व को बरामद करने के बाद ही इसे ह’त्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस को पता चला कि मासूम बीते 11 मार्च की दोपहर में मोबाइलफोन लेकर घर से निकली थी. अंतिम बार उसे घर के नजदीक खेलते हुए देखा गया था.

संदिग्ध गतिविधियों के बाद पूछताछ
मासूम के लापता हो जाने और पांच दिन बाद श’व मिलने की घ’टना में आसपास के किसी शख्स का ही हाथ होने का संदेह पुलिस को था. इसके बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक अपचारी बालक की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी. पुलिस का दावा है कि जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया. सीतापुर पुलिस थाना प्रभारी अनुप एक्का ने बताया कि नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बालिका को अकेला देख अपचारी बालक ने झांसा देकर उसे अपने घर बुलाया. घर में उसने बालिका के साथ दु’ष्कर्म की कोशिश की. बालिका ने चिल्लाना शुरू किया तो अपचारी बालक ने मुंह व गला दबाकर उसकी ह’त्या कर दी. अपचारी बालक ने श’व के साथ दु’ष्कर्म किया और बाद में घर के एक कोने में श’व को छिपा दिया था. अपचारी बालक को संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है.

Source: news18

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CHHATTISGARHMore posts in CHHATTISGARH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *