कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को यात्रियों और रेल कर्मचारियों को इस महामारी से बचाने के लिए जंक्शन के पास दो स्थानों पर 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का दावा किया गया। चक्कर चौक स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के हॉस्टल में 160 बेड और जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में स्थित मनोरंजन भवन में 140 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की बात कही गई।
दोनों जगहों का रेल अस्पताल के चिकित्सक ने जायजा लिया। दो चिकित्सकों की यहां प्रतिनियुक्ति की बात कही गई। यह दावा भी किया गया कि यहां संदिग्ध मरीज के इलाज के साथ सैंपल लेने आदि की व्यवस्था की गई है। हालांकि, दोनों ही जगहों पर वार्ड के नाम पर सामान्य बिस्तर वाला फोल्डिंग बेड दिखा। इस पर न तकिया था और न ही आपात स्थिति में सेलाइन आदि के लिए कोई इंतजाम। अव्वल यह कि किसी स्वास्थ्यकर्मी की भी तैनाती नहीं थी।
सोनपुर मंडल के एडीआरएम ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। यात्रियों में इस वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर जंक्शन समेत मंडल के सभी स्टेशनों पर बचाव से संबंधित पोस्टर चस्पाए गए। टीवी व अन्य प्रचार माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। चलती ट्रेनों में सफाई अभियान चलाने के लिए पूमरे के जीएम एलसी त्रिवेदी ने भी शुक्रवार को गाइडलाइन जारी किया।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों के बोगियों के बाहर और अंदर कई स्तरों पर संक्रमण में मुक्त सफाई का निर्देश दिया गया है। डेमू और मेमू रैक जिस स्टेशन से खुलती है, वहां रात में इसकी पूरी तरह सफाई कराई जाएगी। स्टेशनों पर यात्री बेंच और कुर्सियों की भी उचित सफाई का निर्देश दिया गया है। एसी बोगी में विशेष तरीके से सफाई और प्रत्येक दिन फॉगिंग कराई जाएगी।
Source: Bhaskar
Be First to Comment