बेगूसराय में पुलिस-अपराधी गठजोड़ और थानों में भ्रष्टाचार से आजिज सैकड़ों लोगों ने शनिवार को एसपी ऑफिस के सामाने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सोमवार को माकपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में नयागांव थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस के सामने पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि नयागांव थाना की पुलिस अपराधियों के साथ गठजोड़ कर आम लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर परेशान करने का काम कर रही है। थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक ऐसे मामले हैं, जिनमें दबंगों के साथ पुलिस मिलीभगत कर गरीबों को परेशान कर रही है।
लोगों ने थाने में तैनात दरोगा अजय राय को अविलंब बर्खास्त करने, निर्दोष लोगों पर झूठा मुकदमा वापस लेने, थाने में कमीशनखोरी और रिश्वतखोरी पर रोक लगाने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
माकपा नेता अंजनी सिंह ने कहा कि आज पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गई है। भ्रष्टाचार की वजह से लगातार गरीबों का शोषण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के गरीब लोग काफी परेशान हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और आंदोलन किया जाएगा।
Be First to Comment