ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। गणेश चतुर्थीदशी 10 सितम्बर को है। बावजूद इसबार गणेश भगवान के बड़ी प्रतिमा का ऑर्डर मूर्तिकार को नहीं मिला है। इसबार पहला मौका है कि बड़े प्रतिमा को तैयार करने के लिए पूजा आयोजक नहीं आये है। विभिन्न साइजों में सांचे वाले प्रतिमा को मूर्तिकारों ने तैयार किया है। ऐसे प्रतिमा को अब मूर्तिकारों ने अंतिम रूप देने में लगे है।
8 एवं 9 सितम्बर से सांचे वाले प्रतिमा की बिक्री होने की उम्मीद मूर्तिकार कर रहे है। सांचे वाले प्रतिमा ज्यादातर घरेलू पूजा आयोजकों द्वारा खरीदारी की जाती है। हालांकि इसबार प्रतिमा में उपयोग वाले वस्तु की कीमत में दस प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसका असर प्रतिमा पर पड़ेगा।
शहर के हरिसभा चौक, साहू रोड, गौशाला, आमगोला, बखरी आदि जगहों पर प्रतिमा तैयार करने वाले मूर्तिकार है। जो अपने ऑर्डर के मुताबिक प्रतिमा को तैयार करते है। हरिसभा चौक स्थित प्रमुख प्रतिमा तैयार करने वाले करीगार है।
पूजा आयोजकों को ऑर्डर के मुताबिक आकर्षक विभिन्न साइजों में प्रतिमा देने का काम करते है। लेकिन इसबार अभी ऑर्डर नहीं मिलने से वे निराश है। उनका मानना है कि इसबार कोरोना महामारी और कोरोना गाइडलाइन के पालन को देखते और प्रशासन द्वारा आदेश नहीं मिलने से ऑर्डर नहीं मिला है।
हरिसभा चौक स्थित प्रतिमा तैयार करने वाले जनता मूर्ति स्टोर्स के बैजू पंडित इसबार सात करीगारों के माध्यम से सांचा वाले प्रतिमा तैयार किये है। राजीव पंडित ने बताया कि इसबार सांचे वाले दो से तीन फीट वाले लगभग 24 गणेश की प्रतिमा तैयार किये है। इसके साथ ही पोयाल वाले पांच से छह फीट साइज वाले लगभग दस प्रतिमा को तैयार किया है।
सांचे वाले की कीमत 1 हजार से 1500 रुपये के बीच कीमत है। वहीं श्याम कुमार ने इसबार सांचे वाले 40 भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार किये है। दो से तीन फीट वाले प्रतिमा की कीमत 1 हजार से 2 हजार के बीच है। वे अब अभी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है। प्रतिमा में रंग रोगन करने का काम शुरू कर दिया है।
Be First to Comment