मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना इलाके में रास्ते के लिए 50 से अधिक लोगों की भीड़ द्वारा पुश्तैनी घर की दीवार तोड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपित मौके से भाग निकले।
इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने तुर्की ओपी में जानमाल की रक्षा के लिए आवेदन भी दिया है। उसका कहना है कि यह सब एक दबंग राजनेता के इशारे पर यह सब किया जा रहा है।
पीड़ित कुढ़नी ओपी के चढुआ गांव निवासी राजीव प्रसांत का कहना है कि इस जमीन पर मेरा पुश्तैनी घर है। गांव के ही अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को रास्ते के लिए जमीन की जरूरत थी। इसके लिए मैंने अपनी जमीन में से पांच फीट रास्ते के लिए जमीन दे भी दी।
इसके बाद भी शुक्रवार को 50 से अधिक लोगों की भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया। सभी ने मिल कर मेरे घर की पश्चिमी दीवार तोड़ भी दी। राजीव का कहना है कि दीवार तोड़ने के समय सभी आरोपित अपने साथ हथियार भी लेकर आये थे।
पीड़ित का कहना है कि घटना के समय वह अपने परिवार के साथ घर में था। अचानक उसे घर की पश्चिमी दीवार तोड़ने की आवाज मिली।
इसके बाद वहां पहुंचा तो देखा कि पप्पू राम, पिंटू राम ननकी राम, महावीर राम, ननकी राम, मनोज राम, अजय राम, अरुण राम समेत अन्य 50 से अधिक लोग मेरे घर की पश्चिमी दीवार को तोड़ रहे थे। सभी मेरे गांव के ही रहने वाले हैं।
पीड़ित का कहना है कि जब मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो सभी ने मिल कर मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपितों ने मेरी हत्या का भी प्रयास किया।
राजीव का कहना है कि आरोपित पहले से भी मेरे घर को तोड़ने का प्रयास करते रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन सभी इसे अनसुना करते रहे।
Be First to Comment