राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच विवाद थमता नजर आ रहा है। जगदानंद सिंह की नाराजगी के बाद शनिवार को पहली बार तेज प्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे।
रक्षा बंधन के मौके पर बहन से राखी बंधवाने दिल्ली गये तेजप्रताप यादव शनिवार को अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गये। दिल्ली में उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वे पटना लौट गये थे।
उन्होंने अपने पिता से भेंट कर उनका स्वास्थ्य जाना। उनके हालचाल के बारे में जानने के बाद ही उन्होंने पटना आने का फैसला किया।
हालांकि, जैसे ही वह पार्टी कार्यालय पहुंचे, कार्यालय का गेट बंद मिला। बाद में बॉडीगार्ड ने कार्यालय पहुंच कर गेट खुलवाया। तब जाकर पार्टी कार्यालय में अंदर गेट खुल खुला और तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यालय जाते ही वे लालू प्रसाद के चैंबर में जाकर उनकी कुर्सी के बगल वाली कुर्सी पर बैठ गये। यहीं पर उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बगल वाले चैंबर में ही जगदानंद सिंह मौजूद थे। लेकिन, तेज प्रताप ने न तो उनसे मुलाकात की और न ही कोई बात। अब देखना यह होगा कि क्या यह बात यहीं थम जाती है या आगे भी कुछ होना है।
Be First to Comment