मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में शुक्रवार को भी वृद्धि जारी रहा। नदी के जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में पानी फैल गया है। नदी पेटी में बने कई झोपड़ियां पानी में डूब गयी है।
वही आसपास के घरों में नदी के पानी आ गया है। पिछले एक सप्ताह से नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गुरुवार के अपेक्षा शुक्रवार को लगभग 20 हजार क्यूसेक अधिक पानी गंडक बराज में छोड़ा गया है।
नदी का पानी अब लबालब होकर आसपास इलाकों में फैलने लगा है। अखाड़ाघाट स्थित नदी के करीब वाले झीलनगर, जीरोमाई, शेखपुरढ़ाव विजयछपरा एवं चंदवारा इलाकों के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। हालांकि अभी गंडक में पानी कम छोड़ा जा रहा है, बावजूद इसके नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।
बाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में शुक्रवार को 1 लाख 68 हजार 400 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर में सबसे अधिक रविवार को 1 लाख 70 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।
नदी के जलस्तर में वृद्धि से मुशहरी प्रखंड स्थित नरौली गांव के पास बने स्लुईस गेट से पानी का रिसाव हो रहा है। आसपास वाले इलाकों में फैल रहा है।
Be First to Comment