मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बुधवार को वृद्धि हो गयी। नदी के पेटी में बने झोपड़ियों एवं आसपास के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पिछले पांच दिनों से नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।
जिसके कारण नदी का पानी अब लबालब हो गया है। अखाड़ाघाट स्थित नदी के करीब वाले झीलनगर एवं चंदवारा इलाकों के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।
जिस कदर पांच दिनों से पानी की वृद्धि हो रही है। आसपास वाले लोगों को अब भय सताने लगी है। वहीं नदी में पानी गिरने के लिए बने स्लुईस गेट के करीब पानी पहुंच गया है। हालांकि स्लुई गेट को दो माह पहले से बंद है। हालांकि अभी गंडक में पानी कम छोड़ा जा रहा है, बावजूद इसके नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।
बाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 क्यूसेक, शनिवार को 1 लाख 42 हजार क्यूसेक, रविवार को 1 लाख 70 हजार 500 क्यूसेक एवं सोमवार को 1 लाख 56 हजार क्यूसेक, मंगलवार को 1 लाख 38 हजार 500 क्यूसेक, बुधवार को 1 लाख 41 हजार 200 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है। पिछले छह दिनों से गंडक नदी में पानी कम छोड़ा जा रहा है।
उत्तर बिहार में लगातार रूक-रूक हो रही बारिश का पानी नदी में वृद्धि होने का कारण माना जा रहा है। नदी के जलस्तर अब शेखपुर ढ़ाव की ओर बढ़ने लगा है। उससे आसपास इलाकों में पानी भर जाने का भय होने लगा है।
Be First to Comment