सोमवार की सुबह वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धन वन क्षेत्र में होदा गांव के समीप वन विभाग और एसएसबी छापामारी कर लाखों की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। हालांकि, चार वन तस्कर वहां से भाग निकले।
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ दौरान चारों वन तस्करों के नाम का खुलासा कर दिया है। पुलिस इन चारों वन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नसरुद्दीन मियां, बबलू मियां, सरफुद्दीन अंसारी, उर्फ माझिल मिया, जितेंद्र राम फरार इन चारों तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए वन विभाग एवं एसएसवी जवानों ने लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
गोवर्धन रेंजर सुजीत कुमार ने बताया कि 5 साईकल एवं 5 सखुआ चौपेता सखुआ का लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। तस्कर रामनारायण राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बाकी फरार वन तस्करों को विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
One Comment