Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: बारिश से शहर से लेकर गांव तक के इलाके हुए जलमग्न

मुजफ्फरपुर। मंगलवार की सुबह और दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक के कई इलाके पानी से लबालब हो गये। पिछले दो माह से रूक-रूक हो रही बारिश नेे जनजीवन को पूरी प्रभावित कर दिया है। पानी अभी सूखता भी नहीं है कि झमाझम बारिश से फिर से पूरे इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

लोगों को जहां बारिश से उमस भरी गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन तेज धुप निकलते ही गर्मी अपना तांडव दिखाना शुरू कर देता है। लोग पसीना से लदपद हो जाते है।

गरम-शरद का मौसम रहने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। बारिश से शहर के कई सड़कों एवं मुहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। रूक-रूक हो रही बारिश ने शहर की सूरत ही बिगाड़ दी है। सड़क पर एक से दो फीट तक जलजमाव होने से दो पहिया वाहनों की आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

शहर में सबसे बुरा हाल तो मोतीझाील, तिलक मैदान, आमगोला, धर्मशाला चौक, इमामगंज, चकबासू, मिठनपुरा, बटलर रोड एवं स्टेशन रोड का है।

चिकित्सा का मुख्य केन्द्र सदर अस्पताल में भी चारों ओर जलजमाव से घिरा हुआ है। अस्पताल में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार पर ही पानी से स्वागत होता है। यहां पर लगभग एक फीट जलजमाव है। प्रवेश द्वार के दक्षिण साइड में सीएस का कार्यालय है। जबकि उत्तर साइड में अस्पताल का विभिन्न विभाग है। पूरब साइड में मरिजों के इलाज के लिए वार्ड बना है।

मोतीझील की सड़क पर लगभग डेढ़ फीट एवं तिलक मैदान रोड में एक फीट जलजमाव है। मोतीझील, तिलक मैदान एवं धर्मशाला चौक की सड़क का हाल तो पिछले डेढ़ माह से बुरा स्थिति में है। जलजमाव के कारण मोतीझील एवं तिलक मैदान रोड में तो व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इस मार्ग के कई दुकानों में पानी घुस गया है।

शहर के आमगोला, पराव पोखर, इमामगंज, बनारस बैंक चौक, मिठनपुरा लाला टोला, पासवान टोला, शेरपुर, अतरदह की सड़कों पर आधा से डेढ़ फीट के बीच जलजमाव है। सड़क पर जलजमाव होने से दो पहिया वाहन लेकर चलना मुश्किल बना हुआ है। इसके साथ ही माड़ीपुर के रामराजी रोड में जलजमाव की समस्या से मुहल्लेवासी परेशान हैं।

वहीं बटलर चौक के पास रेलवे कॉलोनी में जलजमाव से लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। बटलर रोड में लगभग आधा फीट पानी लगा है। हरिसभा चौक के पास रज्जू साह लेन, हाथी चौक से चकबासू मुहल्ला में जाने वाली सड़क पर लगभग एक फीट जलजमाव था। वहीं अमर सिनेमा के पास सड़क पर जलजमाव था। धर्मशाला चैक से पुल पर जाने वाली सड़क के शुरू में लगभग एक फीट जलजमाव था। पुल के दोनों ओर बने सड़क पर भी जलजमाव है।

स्टेशन रोड में जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। अखाड़ाघाट गायत्री मंदिर के मुख्य सड़क पर लगभग एक फीट जलजमाव हो गया है। वहीं जियालाल चौक की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण दोपहिया वाहनों को आवागमन करने में परेशानी हुई।

बारिश होने से टापू में तब्दील हुआ पारू का नायका टोला
पारू। देवरिया थाना के सोहासी गांव का नायका टोला बारिश होने से टापू में तब्दील हो गया है। टोला में बसे सौ परिवार का सम्पर्क अन्य गांव से टूट गया है। टोला के मुख्य मार्ग गंडक नदी व वर्षा के पानी से टूट कर जगह-जगह खाई बन गया है।

20 एकड़ में लगे सब्जी की खेती बर्वाद
पारू। सोहासी गंडक नदी दियारा में किसानोँ द्वारा लगाये गये करीब 20 एकड़ सब्जी की खेती बर्वाद हो गयाहै। इसके अलावे किसान शशिकांत सिंह, बबन सिंह, अशोक सिंह, शिवजी सिंह सहित करीब दर्जन भर किसानों का कीमती पौधा मोहंगनी, शीशम व सेम्बल का पेड़ गिर गये है। जिसके कारण पौधे सूख कर बर्वाद हो गया है। जिससे किसानों को लाखो की क्षति हुई है। महिला किसान व समाजसेवी रीना राजलक्ष्मी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर किसानों को हुई क्षति का जांच कराते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from GENERALMore posts in GENERAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *