नगर निगम की लापरवाही से पिछले चार अगस्त को बेला में पान भरे नाले में डूब कर मरने वाले दोनों लोगों को रविवार को शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके लिए जिला स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मृ’तक बलिया के देवगन निवासी पुनीत कुमार और वैशाली के माधो निवासी गौरव कुमार थे। मौके पर लोगों ने कहा कि पुनीत कुमार एक अच्छे कलाकार, क्रिकेटर और डांसर थे। वे मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। इस मौके पर लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए एक-एक सरकारी नौकरी की मांग की।
लोगों ने कहा कि आए दिन सड़क बनाकर जगह-जगह छोड़ एवं गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जाता है। आधे-अधूरे काम की वजह से आए दिन अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। बरसात के कारण पानी में गड्ढा दिखता नहीं, कहीं भी दुर्घटना हो जाती है।
श्रद्धांजलि सभा में गशिशिर दास, अनिल शेखावत, गौरी शंकर मिश्रा , अशोक अंदाज, सुनील सागर, मुकेश सरगील, रिशी राज, कमल सिन्हा, सुजीत करण, पंकज कुमार, रितेश रिकु, रौशन, गौरीशंकर समेत अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment