मुजफ्फरपुर। फाईलेरिया कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शनिवार को उपविकास आयुक्त चंदन चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी। बैठक में उपविकास आयुक्त ने कहा कि फाइलेरिया कार्यक्रम में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय समन्वय बिठाना होगा। जिसमें जन वितरण विभाग, आइसीडीएस, पंचायती राज विभाग, जीविका और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।
वहीं जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश ने बताया कि 20 सितंबर से सर्वजन दवा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके सफल संचालन हेतू जिला स्तर पर टीओटी 11 अगस्त को निर्धारित है। इस बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्रों से चयनित भीबीडी अधिकारी भी नामित किए गए हैं। वहीं सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं केटीएस भी इस बैठक में शामिल होगें।
जन-जागरूकता पर बल : अभियान के विषय में सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जन-जागरूकता बढ़ाने में जीविका, पंचायती राज विभाग एवं जन वितरण विभाग के साथ पीसीआई की अहम भूमिका है । जिले में गठित स्वंय सहायता समूहों में जीविका कार्यकर्ता दवा सेवन के फ़ायदों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगी। साथ ही यह सुनश्चित कराएंगी कि अभियान में दवा का सेवन शत-प्रतिशत हो।
वहीं पंचायती राज विभाग डुगडुगी पब्लिक अनाउंसमेंट के द्वारा बताए गए दिवालों पर लेखन कराएगें। जिला एवं ब्लॉक लेवल के समस्त व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया एवं कोविड से बचाव हेतु वीडियो को शेयर करेगें। जिससे लोगों में जनजागरुकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव हेतु दवा का सेवन करेगें।
क्या है फाइलेरिया: इसे हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है। बुखार का आना, शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरूआती लक्ष्ण होते हैं। यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है।
फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।
बैठक में उप विकास आयुक्त चंदन चौहान, सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, केयर डीटीएल सौरभ तिवारी, डब्ल्यूएचओ से डॉ आरती, पीसीआइ प्रतिनिधि, भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
Be First to Comment