सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा चौक के पास छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने कम अंक प्रतिशत और भेदभाव का आरोप लगते हुए स्कूल प्रबंधक और बोर्ड के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया।
छात्रों ने मिठनपुरा से पानी टंकी चौक जाने वाली सड़क को जाम कर भी प्रदर्शन किया। रिजल्ट से खफा छात्रों ने आगजनी भी की। छात्रों ने बोर्ड से उनका प्राप्तांक प्रतिशत चेक करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि गलत रिजल्ट के कारण दर्जनों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। कोई भी बढ़िया इंस्टिट्यूशन उनका नामांकन करने में कतरा रहा है।
Be First to Comment