लखीसराय जिले पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भारी बारिश के कारण यहां एक पुलिया के ध्वस्त होने से आवागमन ठप हो गया है। इससे हजारों लोगोंं को परेशानी हो रही है।
यह पुलिया सदर प्रखंड के सामनडीह- साबिकपुर सहित आधा दर्जन गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी के अधिक दबाव के कारण यह घटना हुई। उन्होंने इसकी सूचना डीएम को दी। इसके बाद एसडीओ ने मौके पर पहुंच टूट चुकी पुलिया का जायजा लिया।
बता दें कि जो पुलिया धवस्त हुई है वह 20-25 साल पुरानी है। स्थानीय लोगों ने आसपास बने चिमनी भट्टा मालिक पर आरोप लगाया है कि नियम के विरुद्ध ये लोग मिट्टी का अवैध तरीके से कटाव कर रहे हैं।
इसी कारण पुलिया के समीप मिट्टी पानी के तेज दबाव में बह गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने भी जल्द से जल्द आवागमन चालू कराने के बात कही है।
Be First to Comment