कोल्डड्रिंक में नशे की गो’ली मिला’कर बेहो’शी के बाद साली के साथ रेप करने के आरो’पित जादू’गर जीजा ने कोर्ट में सरें’डर कर दिया। पुलिस के मु’ताबिक आरो’पित जीजा मुन्ना माला’कार गया जिले का रह’नेवाला है। कड़ी सुर’क्षा में उसे जेल भेज दिया गया।
बताया गया है कि आरो’पित राज’धानी पटना के पो’स्टल पार्क स्थित मा’रुति नगर मोह’ल्ले में रहता है और जादू’गरी करता था। 2019 में आरो’पित की साली ने जक्क’नपुर थाने में दु’ष्कर्म करने की एफआईआर द’र्ज करायी थी। घटना के बाद से वह छि’पकर रह रहा था।
इधर, फरार आरो’पितों की धर-पकड़ के लिए पुलि’स की ओर से दी जा रही द’बिश के बाद उसने कोर्ट में सरें’डर कर दिया। जक्’कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बता’या कि मुन्ना ने कोर्ट में सरें’डर कर दिया है। आरो’पित को रि’मांड पर लेकर पुलिस पूछ’ताछ की जाएगी।
Be First to Comment