बिहार में भागलपुर जिले के लोदी’पुर में ज’मीन विवा’द में शनि’वार को फा’यरिंग और बम’बाजी हुई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घा’यल हो गए। घायलों को इलाज के लिए माया’गंज अस्प’ताल भेजा गया है। लोदीपुर इंस्पेक्’टर लाल बहादुर ने कहा कि किसी पक्ष ने लिखित शिका’यत नहीं की है। इस का’रण केस दर्ज नहीं किया गया है।
दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना में दुका’न पर मंजन खरीदने गया युव’क भी घायल हो गया। गोली ल’गने से घायल बिट्टू ने बताया कि वह बगल में ही शमीमा की दु’कान पर मंजन खरी’दने गया था। तभी गोली चली और उसे लग गयी। शमीमा ने बताया कि गोली लगते ही बिट्टू उनकी दु’कान पर ही गिर पड़ा। उसके कंधे के नीचे गोली लगी, जो पार निकल गई।
एक पक्ष के घा’यल इदरिश ने बताया कि उस’के छोटे भाई को वहीं के रहने वा’ले वसीम और जावेद ने जमीन बेची थी। शनि’वार को उसी जमीन पर जावेद चारदी’वारी कराने लगा, जि”सका उसके भाई सोनू ने विरोध किया। इसके बाद जावे’द, वसीम और अन्य लोगों ने फायरिं’ग और बम’बाजी शुरू कर दी। कुदाल से उसपर भी हमला किया गया, जिसमें वह घा’यल हो गया। उस’का कह’ना था कि उसका भाई सोनू भी घाय’ल हो गया। इदरिश का कहना है कि इस घटना में शा’मिल वसीम का भाई जा’वेद स्कूल में शिक्षक है।
हमारी जमीन थी, वे लोग दबं’गई दिखा रहे थे
दूसरे पक्ष से व’सीम का कहना है कि वह अपनी जमीन पर घेरा’बंदी करा रहा था। इदरिश और उ’सका भाई दबंगई दिखा’ते हुए कहने लगा कि बाउं’ड्री नहीं करने देगा। उस’का यह भी कहना है कि शुक्रवार को भी इद’रिश और उसके रिश्ते’दारों ने मारपीट की थी, जिस’के बाद थाने में आवेदन दिया गया था। उसके बाद भी कार्रवा’ई नहीं हुई। वसीम ने कहा कि घटना के दौ’रान वहां काम कर रहे सराय के रहने वाले राजमिस्’त्री जावेद को भी चो’ट लगी है।
पुलिस ने काग’जात लेकर थाना बुलाया था
लोदीपुर थाना’ध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बहादुर का कहना है कि शुक्रवा’र को जमीन को लेक’र विवाद होने की सूचना एक पक्ष ने पुलिस को दी थी। उन’का कहना है कि दोनों पक्षों को जमीन के काग’जात लेकर शनि’वार को थाना बुलाया गया था। शनि’वार को सीओ और थानाध्यक्ष जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर बैठक करते हैं, इस’लिए बुला’या गया था लेकिन वे नहीं आये। उनका कहना है कि गो’ली लगने से घायल बि’ट्टू बयान देने की स्थिति में आ जाये’गा तो उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्र’वाई की जायेगी
Be First to Comment